अतुल्य भारत चेतना, बहराइच संवाददाता : राकेश कुमार चौहान
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की तहसील कैसरगंज, विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत गजाधरपुर में लंबे संघर्ष के बाद श्मशान घाट की गाटा संख्या-482 की सरकारी जमीन को भूमि माफियाओं से मुक्त कराया गया था। प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब 5 साल बाद यह जमीन कब्जामुक्त हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर दबंग लोग उस पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): शिक्षकों ने हजारों की संख्या में क्रमोन्नति आवेदन अधिकारी के पास जमा किये
ग्रामीणों का आरोप है कि ननकू अहमद सहित एक-दो दबंग व्यक्तियों ने श्मशान घाट के लिए लगाए गए सीमेंट के पिलर तोड़ दिए और खंभे उखाड़कर अपनी ओर खिसका लिए। इसके बाद उन्होंने श्मशान की जमीन को फिर से जोत लिया। अधिकांश ग्रामीणों ने डर के मारे या समझौते में अपनी-अपनी जमीन छोड़ दी, लेकिन ये दबंग लोग सरकारी जमीन हड़पने से बाज नहीं आ रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि जब श्मशान की जमीन की नाप-जोख हुई थी, तब लेखपाल, कानूनगो और दरोगा की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों के सामने फरमाइश (आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया) कराई गई थी। सभी ने कहा था कि यदि किसी की निजी जमीन इसमें आ रही है तो वह बताए, लेकिन किसी ने कोई दावा नहीं किया। इसके बाद प्रशासन ने खंभे-पिलर गाड़कर सीमांकन कर दिया था। फिर भी कुछ लोग इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों में भारी रोष है। उनका कहना है कि समाज के जिम्मेदार लोग इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं और केवल चुनाव के समय ही सामने आते हैं। वे मांग कर रहे हैं कि श्मशान की जमीन पर दोबारा कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी व सार्वजनिक जमीन की लूट बंद हो और गांव में शांति बनी रहे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

