आमजन के आवागमन को सुलभ बना रहे हैं राज्य वित्त आयोग से निर्मित मार्ग
जल निकासी में सहायक बन रहा है 15वां वित्त आयोग से निर्मित नाला
इसे भी पढ़ें (Read Also): शिवपुरी पुलिस के यातायात थाने मे पदस्त आरक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, किसान के 10000 रुपये गिरे मिले तो किसान को वापस किये, पैसे वापस मिलने पर किसान द्वारा पुलिस को धन्यवाद
अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
बहराइच 09 दिसम्बर दिन मंगलवार। जिला पंचायत, बहराइच अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम पंचायत बरूही के वनपुरवा में पयागपुर हुजूरपुर सम्पर्क मार्ग से अरविन्द सिंह के घर को जोड़ने वाले मार्ग पर रू. 37.10 लाख की लागत से हॉटमिक्स पद्धति से निर्मित 500 मी. सम्पर्क मार्ग के लेपन एवं पुलिया निर्माण कार्य तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष विकास खण्ड महसी के ऐरिया सम्पर्क मार्ग के बरबदहा हरदी रजवाहा की बायी पटरी पर ओरीदास बाबा मंदिर तक रू. 38.89 लाख की लागत से हॉटमिक्स पद्धति से निर्मित 1.020 कि.मी. सम्पर्क मार्ग के लेपन कार्य ने आम जनमानस के आवागमन को सुलभ बना दिया है।
इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा 15वां वित्त आयोग (टाइड फण्ड) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष विकास खण्ड जरवल के ग्राम पंचायत घूरनपुर में कसमढ़ा के पास रहमुद्दीन के घर से टेढ़वा ताल तक रू. 36.79 लाख की लागत से स्वच्छता के दृष्टिगत 350 मीटर आर.सी.सी. नाले का निर्माण कराया गया है। नाले का निर्माण होने से क्षेत्र की जलभराव की समस्या समाप्त हो गयी है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

