लखीमपुर (खीरी)। थाना धौरहरा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की शुक्रवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सरदारपुर अनुभाग के समस्त थाना एवं चौकी के बल के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया
परिजनों के अनुसार किशोरी सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन न स्कूल पहुंची और न ही वापस लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में काफी तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं लग सका। तहरीर के अनुसार लड़की की उम्र लगभग 14–15 वर्ष, रंग सांवला, कद 5 फीट से अधिक, चेहरा गोल, और दोहरिया शरीर बताया गया है। घर से निकलते समय उसने काली जीन्स, काली-लाल कुरती, गुलाबी दुपट्टा, और काले जूते पहने थे तथा स्कूली बैग साथ था। परिजनों का कहना है कि किशोरी अक्सर एक मोबाइल नंबर पर बातचीत किया करती थी, जिसके आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है।
थाना धौरहरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

