अतुल्य भारत चेतना | सुरेश कुमार चौधरी
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश: भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ की बल्देवगढ़ तहसील की मासिक बैठक जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में करसदेव बाबा मंदिर में आयोजित हुई बैठक की शुरुआत भारत माता, भगवान बलराम व दंतोपंत ठेंगड़ी जी से हुई जिला कोषाध्यक्ष ने सभी को चलो ग्राम समिति की ओर अभियान की जानकरी दी व संगठन विस्तार पर जोर दिया, इसके बाद जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत ने कहा कि भारतीय किसान संघ दिन रात किसान हित में काम कर रहा है जिले में खाद, बिजली, पानी, राजस्व जैसी समस्याओं को शासन प्रशासन तक लेकर जाता है व हल कराता है । हम सबको मिलकर भारतीय किसान संघ को मजबूत बनाना होगा तभी किसान महाशक्ति बनेगा। इसके बाद रिटायर्ड शिक्षक घनश्याम राजपूत जी ने कहा कि बल्देवगढ़ का किसान बहुत शोषित पीडित है उसे एकजुट होकर भारतीय किसान संघ को बढ़ाना होगा। बैजनाथ रैकवार ने सभी को भारतीय किसान संघ के बारे में बताया। इसके बाद घनश्याम लोधी को कैलपुरा ग्राम समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): डीपीआरओ ने दिए पंचायत सचिव, सफाईकर्मी और कम्प्यूटर ऑपरेटर पर एफआईआर कराने के निर्देश
इस बैठक में सरपंच मुन्नालाल राय, हरि रैकवार, हरिराम लोधी, रवि लोधी, नारायण कसगर, छक्की लाल वंशकार, शिवचरण आदिवासी, आनंदी लोधी, नंदी लोधी, मुन्नालाल लोधी, चतरा रैकवार, डरू रैकवार, कूरे रैकवार, नंदलाल गोंड़, जगदीश लोधी, सरमन रैकवार, घनश्याम दास राजपूत, राजेंद्र राजपूत, भागीरथ लोधी, उत्तम रैकवार सहित कई किसान मौजूद रहे।
किसान शक्ति जागेगी।
सारी समस्या भागेगी।।

