बोलेरो सवार चोरों ने तीन घरों को लूटा, गृहस्वामी को कमरे में बंद कर दिया, पुलिस सोती रही!
लखीमपुर खीरी, संवाददाता। थाना खमरिया क्षेत्र अपराधियों के लिए खुली चरागाह बन गया है। दिनांक 5/6 बीती रात मोहम्मदापुर गांव में एक ही रात में तीन घरों पर धावा बोलकर चोर लाखों के जेवर, नकदी और गृहस्थी का सामान साफ कर ले गए। साहस की हद देखिए—चोर एक गृहस्वामी को सोते वक्त कमरे में बाहर से बंद कर गए और आराम से बोलेरो में सामान लादकर फरार हो गए। आसमान छूती वारदातें… और खमरिया पुलिस नेटवर्क से बाहर!
इसे भी पढ़ें (Read Also): जन अभियान द्वारा ग्रामों में आयुष्मान कार्ड के शिविरो का निरीक्षण किया गया
कमलेश पुत्र कल्लूराम निषाद के घर की दीवार कूदकर चोर अंदर दाखिल हुए और मौके पर रखा बड़ा बक्सा तोड़कर शादी के कीमती बर्तन, कपड़े, राशन और कीमती सामान उठा ले गए। छोटा बक्सा ले जाकर तोड़ा—उसमें रखे 7,000 रुपये नकद व जेवर गायब। चोरी की गई साइकिल भी लेकर चलते बने।
कमलेश का टूटा बक्सा गांव बाहर मंदिर के पास बरामद हुआ।
चोरों ने अहिरनपुरवा मजरे में दो और घरों को निशाना बनाया।
अनूप यादव के घर से बर्तन, कपड़े चुरा ले गए। अनूप बाहर काम करता है। चोरों ने उसके भाई अंकित यादव को सोते समय कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया।
दूसरी वारदात में चोर बदलूराम यादव के घर से 2,000 रुपये नकद, जेवर और कपड़े लेकर फरार हुए। चोरी गया बक्सा खेत में टूटा मिला।
जिस खेत से बदलूराम का टूटा बक्सा बरामद हुआ है, वहीं बोलेरो गाड़ी के साफ-साफ टायर के निशान मिले हैं। इससे आशंका पुख्ता होती है कि चोर बोलेरो में ही आए और तीनों वारदातों को अंजाम देकर उसी में माल भरकर निकल गए।
पीड़ितों ने खमरिया पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं।
लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने गांव में दहशत फैला दी है, जबकि खमरिया पुलिस की गतिविधियां नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बताई जा रही हैं।

