जैसलमेर। (सी आर देवपाल जैसलमेर)। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ व जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया अभियान के तहत अस्मिता सीनियर महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर 2025 को जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम के क्रिकेट खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव फूल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले की महिला खिलाड़ी एवं विद्यालय व महाविद्यालय एवं क्लब के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 7 दिसंबर 2025 को प्रात 10 बजे जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में अपनी उपस्थिति देंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): आकाशवाणी से शिक्षक दिनेश पाण्डेय के बाल कविताओं का प्रसारण 05 मई को सुबह 10 बजे
