जनपद स्तर पर स्थापित है डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर
एसआईआर के सम्बन्ध में प्राप्त की जा सकती है जानकारी राउण्ड-द-ब्लाक उपनब्ध रहेगी सेवाएं
इसे भी पढ़ें (Read Also): थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
बहराइच 05 दिसम्बर दिन शुक्रवार। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच अमित कुमार ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के समय जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (डीसीसी) स्थापित है। जनपद में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (डीसीसी) का टेलीफोन नम्बर 05252-297587 टोल फ्री नम्बर 1950 है। श्री कुमार ने बताया कि जनमानस की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (डीसीसी) पर एक अतिरिक्त लैण्डलाइन नम्बर 05252-297972 भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर (डीसीसी) पर स्थापित टेलीफोन नम्बर 05252-297587 अथवा टोल फ्री 1950 तथा 05252-297972 पर राउण्ड-द-क्लाक सम्पर्क कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

