शहडोल – विश्व विकलांग दिवस दिव्यांगजनों के अधिकारों, सम्मान, उन्हें समान अवसर दिलाने और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। जिससे दिव्यांगजन समाज में बिना किसी भेदभाव के सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकासखंडो से आए विद्यार्थियो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, दौड़, कुर्सी दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता सहित अन्य खेलकूद की गतिविधियां आयोजित गई है तथा उक्त प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से चयनित 150 दिव्यांग विद्यार्थियो ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर एपीसी श्री अरविंद पाण्डेय, सीएसी मीनाक्षी तिवारी सहित सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें (Read Also): रेल पटरी पार करते समय दर्दनाक हादसा, 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत


