Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

शहडोल
जिले के जैतपुर थाने अंतर्गत दरसिला चौकी के ग्राम खाड़ा
में पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया

जेठ जीवन लाल ने कुल्हाड़ी से हत्या कर खेत (खलिहान ) में रखे पैरा (घास ) में महिला का शव छिपा दिया था,

घर पर शराब बनाकर बेचने व सास से लड़ाई झगड़े में जेठ नाराज़ रहता था यही वजह हत्या का कारण बन गया

महिला संगीता अपने ससुराल घर में शराब बेचकर व सास से अक्सर लड़ाई के चलते तंग आकर जेठ जीवन लाल ने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को खेत के पैरा में छिपा दिया था

खाड़ा के रहने वाले माखन प्रजापति गुजरात के सूरत मजदूरी काम करने के दौरान सूरत की रहने वाली संगीता से हुआ था प्रेम प्रसंग तभी से उसे पाने गांव लाकर पत्नी बनाकर रख लिया था

पुलिस जांच में संदेही आरोपी छोटे भाई माखन की लीव एंड रिलेशनशिप में पत्नी बनकर रह रही संगीता को माखन के बड़े भाई जीवन ने हत्या करना स्वीकार किया

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीवन को गिरफ्तार, कर लिया है

जैतपुर थाना क्षेत्र के
दरसिला चौकी अंतर्गत ग्राम खाड़ा में 28 नवंबर को महिला का शव मिला था..

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text