शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर पहुँचकर वितरित किए गए गणना पत्रक को शीघ्र भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएँ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई मतदाताओं द्वारा अभी तक गणना पत्रक वापस नहीं किए गए हैं, जिन मतदाताओं ने अब तक गणना पत्रक नहीं भरा है, वे यथाशीघ्र गणना पत्रक भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बी. एल.ओ.को मतदाताओं से गणना पत्रक को प्राप्त करने हेतु अधिकतम 3 बार संपर्क हेतु कहा गया है अन्यथा बी.एल.ओ. द्वारा तमनिेमक व िेपदह के ऑप्शन पर जाकर फॉर्म न जमा करने की जानकारी अंकित कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि घर-घर मतदाताओ की सत्यापन की तिथि 11 दिसम्बर, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने की तिथि 16 दिसम्बर, दावा आपत्ति की तिथि 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026, सुनवाई और सत्यापन की तिथि 16 दिसम्बर से 7 फरवरी 2026 एवं अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तिथि 14 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): ₹22.65 करोड़ में बिकीं भारत की वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स: WPL में दीप्ति शर्मा ₹3.20 करोड़ और चरणी ₹1.30 करोड़ में बिकीं; मंधाना का रिकॉर्ड बरकरार

