Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

यातायात माह 2025 का भव्य समापन समारोह

यातायात माह नवंबर 2025 का भव्य समापन समारोह संपन्न।

रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा 

प्रयागराज: पुलिस लाइन, प्रयागराज में 01 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चले यातायात जागरूकता अभियान का भव्य समापन समारोह आज अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार (आईपीएस) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एन. कोलांची (अपर पुलिस आयुक्त), डॉ. अजय पाल शर्मा (अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था), मनीष कुमार (पुलिस उपायुक्त नगर), कुलदीप गुनावत (पुलिस उपायुक्त गंगानगर), विवेक चंद यादव (पुलिस उपायुक्त यमुनानगर) एवं नीरज कुमार पांडे (पुलिस उपायुक्त यातायात) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ समाजसेवी, रघुनाथ द्विवेदी (अध्यक्ष टेंपो-टैक्सी यूनियन), उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के वाइस चेयरमैन आर.एस. वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) सहित समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। समापन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार ने समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में यातायात अनुशासन, नारी सुरक्षा, मिशन शक्ति तथा साइबर अपराध से बचाव को लेकर एक सशक्त जन-आंदोलन रहा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2017-18 में जब जोगिंदर कुमार प्रयागराज में एसएसपी पद पर कार्यरत थे, तब भी समिति को उनके मार्गदर्शन का लाभ मिला था आज भी उनका व उनके अधीनस्थ अधिकारियों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिल रहा है। इस अभियान के तहत जनपद की समस्त तहसीलों, ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थित 265 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। थाना प्रभारियों एवं यातायात विभाग के निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक इंद्रपाल वर्मा व उनकी टीम के सहयोग से कुल 12,780 जागरूकता शपथ-पत्र भरवाए गए, जिन्हें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को औपचारिक रूप से सौंपा गया। उक्त भव्य समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना त्रिपाठी, उप-प्राचार्य, कन्या पी.जी. कॉलेज, प्रयागराज द्वारा अत्यंत सरल, प्रभावशाली एवं सराहनीय रूप में किया गया। समिति की ओर से योगदान देने वालों में प्रमुख रूप से अजीत कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकांत मिश्रा (एडवोकेट-विधि सलाहकार), संजय उपाध्याय, आर.ए. फारुकी, रामबाबू सिंह, मनीष विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, प्रेमचंद स्वर्णकार, जितेंद्र श्रीवास्तव, संदीप सोनी, विशाल श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, सुधीर प्रजापति, बलवंत विश्वकर्मा, राज सिंह, राजेश निषाद, अर्जुन सिंह, देवेंद्र विश्वकर्मा, वकार अहमद अंसारी, शाहिद अहमद खान, योगेश चौरसिया, संदीप चंद श्रीवास्तव, गौरव विश्वकर्मा, सक्षम विश्वकर्मा, अश्वनी कुशवाहा, विमल सक्सेना, राम प्रकाश प्रजापति,अनुराग सिंह, राजन विश्वकर्मा, संगम प्रजापति, कमलेश मौर्य, नवीन जायसवाल, अक्षय जैन, गजानन जैन, हरविंदर सिंह, विमल सक्सेना, रुपेश यादव, मोहम्मद जीशान, नोनीहाल सहित अनेक सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार एक माह तक आयोजित कार्यक्रमों के संचालन में हसन-ए-नकवी (सचिव, पर्यावरण प्रकोष्ठ) की विशेष भूमिका रही। प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्थाओं में शोएब आलम (जनसंपर्क अधिकारी), अशोक सिंह (प्रकाशन सचिव), प्रियंका पाराशर (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी), अंकित सिंह (नोडल प्रभारी गंगानगर), नरेंद्र कुमार, कपीश मिश्रा, नरेंद्र देव मिश्र (कोरांव थाना कमेटी प्रभारी), मेजर सुनील कुमार निषाद, बी.के. श्रीवास्तव (रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी), अरुण कुमार शुक्ल, रूपेश जैन, निसार अहमद, कयामुद्दीन, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद जावेद, मोहसिन, मनीष कुमार विश्वकर्मा सहित सभी सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा। प्रयागराज में किए गए इस उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्य को देखते हुए चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन आर.एस. वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस), समिति के संरक्षक न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा, वाइस चेयरमैन एवं प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी तथा पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त एवं तीनों पुलिस उपायुक्त एवं यातायात विभाग के नोडल प्रभारी पुष्कर वर्मा (आईपीएस) द्वारा समिति के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों व सहयोगियों को शुभकामनाएं प्रदान की गईं। यह अभियान जन-जागरूकता, अनुशासन एवं सुरक्षा के प्रति समाज में नई चेतना जागृत करने वाला रहा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text