एस.आई.आर. कार्य हेतु गणना पत्रक अविलंब लौटाएँ
*शहडोल*,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने शहडोल जिले के सभी नागरिकों से महत्वपूर्ण अपील करते हुए बताया कि एस.आई.आर. (Special Intensive Revision) कार्य के तहत घर-घर जाकर बी.एल.ओ. द्वारा वितरित किए गए गणना पत्रकों को वापस एकत्रित किया जा रहा है।
जिले के पपौंध, ब्यौहारी, सहित अंतिम छोर के सभी दूरस्थ क्षेत्रों में बी.एल.ओ., ब्यौहारी राजस्व अधिकारी और सभी पटवारी लगातार कड़ी मेहनत से प्रत्येक घर तक पहुंच रहे हैं, ताकि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि—
मतदाता अपने पास पहुंचे गणना पत्रक को जल्द से जल्द बी.एल.ओ. को वापस करें
मतदाता सूची सुधार एवं अद्यतन के लिए यह प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है
देर होने पर आपका नाम मतदाता सूची में संशोधन से छूट सकता है
उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील:
“सभी पात्र मतदाता समय पर सहयोग दें और गणना पत्रक लौटाकर निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाएं।”
शहडोल जिला प्रशासन – सभी के लिए, हर मतदाता तक।

इसे भी पढ़ें (Read Also): जिले में शासकीय नहर से छेड़छाड़ का मामला, 12 ग्रामीणों पर केस दर्ज

