अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को समयबद्ध पूरा करने के लिए कैराना तहसील में दिन-रात काम जारी है। बुधवार देर शाम एसडीएम निधि भारद्वाज ने तहसील मुख्यालय के सभागार में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स की बैठक बुलाई और स्वयं उपस्थित रहकर SIR फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने की जनसुनवाई: प्रयागराज बारा तहसील समाधान दिवस पर उमड़ी फरियादियों की भीड़, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं:
इसे भी पढ़ें: सफल लोगों की 10 सबसे अच्छी आदतें!
बैठक में एसडीएम ने अब तक हुए SIR कार्य की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदाता सत्यापन, पात्रता जांच, पारदर्शिता और डिजिटलाइजेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में ही कई बीएलओ से लाइव फीडिंग कराकर प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान, लेखपाल लवकेश तंवर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
गाँवों-कस्बों का दौरा, जमीनी हकीकत जांची
बैठक के बाद एसडीएम निधि भारद्वाज ने स्वयं कई गाँवों एवं क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांव इस्सोपुर टील, डुढ़ार, गंगेरू, गढ़ीश्याम, खेड़ा कुरतान, तीतरवाड़ा तथा नगर पंचायत झिंझाना में जाकर बीएलओ से SIR कार्य की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें: श्रावस्ती जिले में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर विभूति नाथ (गुप्त काशी)
मतदाताओं से अपील
एसडीएम ने बताया कि SIR कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। निर्धारित समयावधि में ही पूरे तहसील क्षेत्र का रिवीजन पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने क्षेत्र के बीएलओ को शीघ्र ही गणना प्रपत्र (फॉर्म) भरकर तथा फोटो सहित जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। कैराना तहसील में SIR अभियान के तहत अधिकारी-कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं और जल्द से जल्द 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दावा किया जा रहा है।

