अतुल्य भारत चेतना
मनमोहन गुप्ता
डीग/भारतपुर। डीग कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 18 दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नरेन्द्र उर्फ बालम (33) पुत्र पूरन, निवासी मोरी मोहल्ला डीग को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; सरयू नदी के तकिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
इसे भी पढ़ें: रिश्तों में छोटी-छोटी गलतफहमियों (misunderstandings) से होने वाली तकरार को रोकने और प्रेमपूर्ण संबंधों के साथ खुशहाल जीवन जीने के लिए खास उपाय
थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 6 नवंबर दोपहर को पीड़ित गुलाबदास हनुमान मंदिर के बाहर तख्त पर सो रहा था। तभी आरोपी नरेन्द्र व उसका भाई राकेश वहां पहुंचे। नरेन्द्र ने दरांती से गुलाबदास के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए, जबकि राकेश उसके पैर दबाकर खड़ा रहा। किसी तरह पीड़ित मंदिर के अंदर भागकर जान बचाने में सफल रहा। 7 नवंबर को पीड़ित के पर्चा बयान पर कोतवाली में हत्या के प्रयास (IPC 307) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
अनुसंधान प्रभारी एसआई मोहन सिंह मय जाप्ते के लगातार दबिश दे रहे थे। सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी नरेन्द्र मोरी मोहल्ला से नया बस स्टैंड की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर बस स्टैंड जाते समय नरेन्द्र उर्फ बालम को धर-दबोचा। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उसके भाई राकेश की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।

