अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। कस्बे के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में शनिवार को विज्ञान, क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं फैंसी ड्रेस शो का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
सीओ श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी तथा महिला इंस्पेक्टर ललिता द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। विद्यालय प्रबंधक अरविन्द दृष्टा ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Maharajganj news; क्षेत्र पंचायत की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को दिया गया विस्तार
विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी की झलकियाँ विद्यार्थियों ने लगाए महत्वपूर्ण स्टाल:
- कार्बन प्यूरीफायर
- प्यूरीफिकेशन ऑफ वाटर
- लेजर सिक्योरिटी सिस्टम
- रैन डिटेक्टर एलार्म
- स्मार्ट टीवी
- बुज वायर गेम
- थर्मो इलेक्ट्रिक जनेरेटर
- मेडिकल स्टाल (शुगर, ब्लड ग्रुप एवं ब्लड प्रेशर जाँच)
- स्वयं निर्मित क्राफ्ट सामान
- मैजिक गेम
- घर पर बनाए गए भोज्य पदार्थों की स्टाल्स
प्री-प्राइमरी बच्चों का शानदार प्रदर्शन
नन्हें-मुन्ने कलाकारों ने डांस एवं फैंसी ड्रेस में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। शन शक्ति के तहत जागरूकता मिशन शक्ति केंद्र की ओर से उपस्थित अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण एवं अपराध के प्रति जागरूकता पर जानकारी दी।
मेला समापन एवं सम्मान जिला प्रोबेशन अधिकारी मुस्फेकीन अहमद एवं जिला वन स्टॉप सेंटर अधिकारी गजाला त्यागी ने छात्र-छात्राओं के कला कौशल की सराहना की। फैंसी ड्रेस शो, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख लेखन प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों की छिपी प्रतिभा निखारने एवं उन्हें ऊर्जावान बनाने के लिए अति आवश्यक हैं।
मेला संयोजक: मीनाक्षी चौधरी कार्यक्रम संचालन: प्रदीप कौशिक
विशेष सहयोग: लोकेन्द्र तोमर, अजीत सिंह, विवेक चौहान, प्रशान्त शर्मा, प्रमोद कुमार, अमित वर्मा, अजेन्द्र सिंह, अमित ठाकुर, अजय कुमार, शाहरूख खान, इमरान अली, जोनी, मरियम सिद्दिकी, ऊषा अग्रवाल, कल्पना तोमर, संध्या शर्मा, परमजीत कौर, आरती शर्मा, मीनू चौहान, ममता शर्मा, लीना आदि।


