Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Bahraich news; रूपईडीहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो समेत कुल पांच गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रूपईडीहा/बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रूपईडीहा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात, नकदी और अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार

प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार को रूपईडीहा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोदरैला और नौव्वागांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुनः चोरी की फिराक में चिकनिया रोड ग्राम सहाबा की तरफ आने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और सामने से आ रही एक ईको वैन को रोकने का प्रयास किया।पुलिस को देखते ही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया, जिससे दो अभियुक्त — मुनौव्वर खान पुत्र ईदा निवासी सिसैया कला, थाना धौरहरा जनपद खीरी, तथा जोखे उर्फ चोखे पुत्र रामदत्त निवासी दामो बेहड़, थाना ईसानगर जनपद खीरी — के पैर में गोली लगी। वहीं उनके दो साथी छोटेलाल उर्फ छोटन पुत्र सुकई निवासी सिंघोड़ा, थाना ईसानगर, जनपद खीरी और मोहम्मद बबलू पुत्र मोसुद्दीन निवासी सिसैया, थाना धौरहरा, जनपद खीरी (वैन चालक) को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।घटना स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो फायरशुदा व दो जिंदा कारतूस, करीब 45 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अभियुक्त चोरी के जेवरात को विजय सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी निवासी शिवपुर बाजार, थाना खैरीघाट, बहराइच को बेचते थे। पुलिस ने विजय सोनी को भी ग्राम चिकनिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है, जबकि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस अभियान से हाल के दिनों में हुई चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर सराहना दी है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text