अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेदी पुरवा निवासी रवि प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि उनके पुत्र शुभम सिंह की हत्या कर शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में फेंक दिया गया है घटना 21 अक्टूबर 2025 की है पुलिस निरंतर इस प्रकरण की जांच पड़ताल में लगी थी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): chhindwara news; भाजपा सिंगोड़ी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा: सोनू सरसवार के नेतृत्व में नई समिति गठित
इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
स्वाट व सर्विलांस टीम तथा थाना रानीपुर की पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया घटना के अभियुक्त अजय वर्मा, उमेश वर्मा, अजय कुमार कनौजिया, मैना वर्मा को गिरफ्तार कर लिया मृतक के मोबाइल का क्षतिग्रस्त स्क्रीन गार्ड बॉडी कवर सीमेंट गिट्टी व लोहे का सरिया लगा हुआ पत्थर का टुकड़ा जिसमें खून लगा था एक अदद मोटरसाइकिल व तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रानीपुर व उनकी टीम के साथ-साथ स्वाट, सर्विलांस टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

