Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अतुल्य भारत चेतना
रईस

नानपारा/बहराइच। नानपारा क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौराहा के निकट मदरसे में दस्तारबंदी के कार्यक्रम में मुल्क के बड़े-बड़े मुफ़्ती व उलमा शामिल हुए इस कार्यक्रम में 6 बच्चों की दस्तारबंदी का कार्यक्रम हुआ मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में झारखंड से आए मौलाना मुकीम उर रहमान व बरेली से आये फुरकान मंजरी ने अपने खिताब से लोगों का मन मोह लिया फुरकान रजा मंजरी ने कहा कि मां बाप की खिदमत इंसान का अहम फरीजा है मां के साथ बेहतर सुलूक करो कोई भी इंसान अपने मां का एहसान कभी नहीं चुका सकता।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

मां की खिदमत करने के बाद आप जन्नत के हकदार बन सकते हैं लाख इबादत करें नेक काम करें अगर मां-बाप नाराज हैं तो आपकी सारी इबादत बेकार है, मां-बाप हर इंसान के लिए एक नेमत हैं। जश्ने गौशुलवरा कॉन्फ्रेंस में मुल्क के मायनाज शायर भी तशरीफ़ लाए जिनमे सलीम रजा पीलीभीती एवं गुलाम गौस गिजाली ने अपनी नातो मन्क़बद पढ़ी गुलाम गौस, मैं पढ़ा शहर तैयबा का वह बाजार बड़ा प्यारा है हम गुलाम का खरीदार बड़ा प्यारा है कॉन्फ्रेंस में आए श्रोताओं का मन मोह लिया ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए आलिम हाफिज व श्रोता मौजूद रहे क्षेत्रीय उलमाओं में अरशद रजा सकाफी मौलाना नियाज कादरी हाफिज अताउल अली रजा मौलाना इलियास आदि मौजूद रहे।


इस कांफ्रेंस में हुजूर हस्साने मिल्लत की भी जियारत से लोग मालामाल हुए। दस्तारबंदी कार्यक्रम के बाद सलातो सलाम और दुआ के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text