Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Bahraich news; वन्य जीव हमले में मृतक वृद्ध दम्पत्ति के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री, सूर्य प्रताप शाही

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत जीव प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उच्चापाही (भिरगूपुरवा), ग्राम मझारा तौकली पहुंच कर पिछले दिनों वन्य जीव हमले में मृतक छेद्दन पुत्र स्व. जनार्दन व श्रीमती मुनकिया पत्नी छेद्दन के घर जाकर मृतक दम्पत्ति के पुत्र झब्बर व ओमप्रकाश से भेंट कर हार्दिक सांत्वना व्यक्त की तथा अनुमन्य अहेतुक सहायता (प्रति मृतक रू. पांच-पांच लाख) का स्वीकृति पत्र भेंट किया। प्रभारी मंत्री ने कहा की इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
प्रभारी मंत्री श्री शाही ने पंचायत भवन मंझारा तौकली में संचालित किये जा रहे अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं तथा एण्टी रेबीज़ इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर औषधि का वितरण कराया जाय। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव से हिसंक वन्यजीवों के रेस्क्यू के सम्बन्ध में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रभारी कार्यवाही करते हुए प्रभावित ग्रामों कोे हिंसक वन्यजीवों की समस्या से मुक्त कराया जाय।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मुन्ना व विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, तहसीलदार मीना गौड़, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर प्रतीक सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text