संवाददाता – मोहम्मद शरीफ कुरैशी, रतलाम
जावरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को भाजपा नगर मंडल जावरा द्वारा नगर में सफाई अभियान चलाया गया।
नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रातः 9 बजे बस स्टैंड पहुंचे और सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान बिखरे कचरे को एकत्र कर कचरा वाहन में डाला गया। हल्की बूंदाबांदी के बीच भाजपाईयों को सफाई में जुटा देख यात्रियों व स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की।
बस स्टैंड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर महामंत्री अनिल धारीवाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद रजत सोनी, घनश्याम सोलंकी, विक्रम माली, अनिल मोदी पताशा, मनोहर पांचाल, प्रमोद रावल, मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

