अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। कैराना में बीएएमएस के एक छात्र द्वारा पुराने यमुना ब्रिज से नदी में छलांग लगाने की घटना ने सनसनी फैला दी है। घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीएसी फ्लड ग्रुप और प्राइवेट गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, नदी किनारे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेसब्री से अपने लाड़ले की तलाश में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): तीर्थ की वंदना भक्ति भाव से करें ना कि दिखावे से तभी यह फलदाई है – आचार्य विनीत सागर महाराज
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
ऐसे हुई घटना
शनिवार शाम करीब 5 बजे हरियाणा के जनपद पानीपत, समालखा की पंचवटी कॉलोनी निवासी हिमांशु (20) पुत्र जयभगवान, जो बीएएमएस का छात्र था, कैराना बॉर्डर पर स्थित पुराने क्षतिग्रस्त यमुना पुल पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल से लटकने के बाद अचानक नदी में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धारा में वह बह गया।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
गोताखोरों और पीएसी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात प्राइवेट गोताखोर और पीएसी फ्लड ग्रुप की टीम को बुलाया गया। मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो रविवार को भी जारी रहा, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर
परिजनों का बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई तुषार वर्तमान में कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। पिता जयभगवान सोनीपत जनपद के गांव बेगगा में सरकारी शिक्षक हैं।
एसडीएम ने संभाली स्थिति
रविवार सुबह एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पीएसी और गोताखोरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा परिजनों से बातचीत कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हिमांशु पुल से लगभग डेढ़ मिनट तक लटकते हुए दिखाई दे रहा है। आसपास मौजूद बच्चे और लोग उसे ऊपर खींचने का प्रयास करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। कुछ ही क्षण बाद वह नदी में कूद जाता है और तेज धारा में बह जाता है। बताया जा रहा है कि युवक ने छलांग लगाने से पहले परिजनों को व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजी थी। यही नहीं, पुल पर मौजूद बच्चों से उसने अपने कूदने का वीडियो बनाने की बात भी कही थी।
