अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। कसौधन युवा मंच रुपईडीहा के तत्वावधान में आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के राहुल पार्टी पैलेस में गुरुवार को महर्षि कश्यप की जयंती बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य एवं सभासद राजकुमार गुप्ता ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): एक्स-रे कराने आई महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने किया छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस किया दर्ज
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
जयंती समारोह में उपस्थित जनों ने बारी-बारी से महर्षि कश्यप को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ. उमाशंकर वैश्य ने कहा कि हिंदू धर्म में 15 महान ऋषि हुए हैं, जिनमें महर्षि कश्यप को सबसे शक्तिशाली माना गया है। हम सब उनके वंशज होने का गर्व अनुभव करते हैं और उनका जन्मोत्सव मनाना हमारा सौभाग्य है।
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
कार्यक्रम में महर्षि कश्यप की आरती वंदना के साथ भजन-कीर्तन भी हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। जयंती समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से संतोष कुमार कसौधन, विनोद कुमार कसौधन, सुलभ कसौधन, राजकुमार कसौधन, दुर्गेश कसौधन, मनीष कसौधन, अनिल कसौधन, पिंटू कसौधन, राकेश कसौधन, जुगल किशोर कसौधन, सुशील कसौधन, विनय कसौधन, अखिलेश कसौधन, अमित कसौधन सहित अन्य लोग शामिल रहे।

