Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा

मिहींपुरवा/बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के किसानों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया । इस दौरान उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा ।दिल्ली बार्डर पर किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार के द्वारा हाईवे पर अवरोध उत्पन्न करने के विरोध में आज मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के किसानों ने नैनिहा गुरुद्वारा से ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय एकत्र होकर उपजिलाधिकारी संजय कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह चीमा ने बताया कि दिल्ली बार्डर पर किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने जो अवरोध उत्पन्न किया है उसी के विरोध में तथा विश्व व्यापार संगठन से कृषि उत्पादकों को बाहर करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाना, किसानों पर हो रहे अत्याचार दमनकारी नीति पर रोक, संपूर्ण किसानों का कुल कर्ज माफ किया जाए , किसानों का गन्ना भुगतान खासकर बजाज मिलो का भुगतान कराया जाए एवं स्थानीय स्तर पर आवारा पशुओं तथा बिजली की समस्याओं का निदान किया जाए । किसानों के प्रदर्शन के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष दद्न सिंह सहित मोतीपुर पुलिस टीम शांति व्यवस्था की दृष्टिगत पूरे समय दलबल के साथ तैनात रही । विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह चीमा, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवन्त सिंह, अवतार सिंह, अनूप सिंह, बलदेव सिंह, पालू सिंह, जस्सा सिंह, दिलबाग सिंह, जितेन्द्र सिंह, बाबा मंजीत सिंह, गुरबचन सिंह, सरदार कैप्टन सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text