Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रियल पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक समारोह का शुभारंभ

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। रियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय ने 30वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 8 फरवरी की शाम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा जनपद के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे एवं आरएसएस मथुरा के विभाग प्रचारक अरुण उपस्थित रहे।

साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षा जगत से अन्नपूर्णा दुबे ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ रियल ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन जीपी प्रजापति एवं वाइस चेयरमैन चेतन प्रजापति व डायरेक्टर पुनीत प्रजापति, आलोक त्रिपाठी, प्रधानाचार्य संजय गौतम, वरिष्ठ शिक्षक मंजू तोमर तथा सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस दो दिवसीय उत्सव के प्रथम दिवस में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे गणेश वंदना, जंगल बुक, पंचतत्व। इनके अलावा छोटे बच्चे के द्वारा अनेक नृत्य तथा रैंप वॉक आदि किए गए। जिसने सभी का मनमोह लिया एवं बच्चों द्वारा समाज को संदेश देने के उद्देश्य से भी लव योर पेरेंट्स तथा सोशल मीडिया आदि कार्यक्रम को भी बहुत पसंद किया गया। कोडिंग के बढ़ते महत्व को देखते हुए एक कोडिंग एक्ट भी दर्शाया गया। जिसने दर्शकों को भविष्य में कोडिंग के महत्व को समझाया। प्रेरणादायक कार्यक्रम की सूची में आचार्य जी द्वारा योगा कार्यक्रम, विद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों का सम्मान, शिक्षकों का सम्मान आदि प्रमुख रहे।

पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की 30 वर्षों की यात्रा को भी दर्शाया गया। जिसमें विद्यालय की आगामी रणनीति को भी दर्शाया तथा राष्ट्रीय गान के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित किए गए पूरे कार्यक्रम में बहुत ही भव्यता नजर आई तथा सभी सम्मानित अतिथियों के आगमन ने कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय का प्रबंधन, छात्र-छात्राएं तथा पूरा स्टाफ पूर्णत समर्पित रहा। विद्यालय के चेयरमैन जीपी प्रजापति तथा वाइस चेयरमैन चेतन प्रजापति एवं डायरेक्टर पुनीत प्रजापति ने सभी शिक्षकों आलोक त्रिपाठी, मंजू तोमर, शिखा, अर्चना, गरिमा, गुंजन , नीरू, अनूपम, प्रिया, संजुक्ता ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने के संकल्प के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text