Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

एकता यादव समिति के द्वारा 4 वर्ष से कराया जा रहा है युवक-युवती परिचय सम्मेलन

महापौर राम शरण यादव ने कहा सभी आदर्श विवाह का खर्चा मैं करूंगा वहन

विधायक राम कुमार यादव ने कहा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष पद यादव समाज को मिले, लोकसभा में दो टिकट मिले

संभाग अध्यक्ष शंकर यादव लगातार कर रहे हैं संगठन को मजबूत, अपनी मेहनत से समाज को आगे बढ़ा रहे हैं

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

एकता यादव समिति बिलासपुर के द्वारा लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम बिलासपुर में युवा युवती परिचय सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर , अध्यक्षता श्री राम शरण यादव जी महापौर नगर निगम बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव जी , पार्सद प्रियंका यादव , लक्ष्मी यादव ,विष्णु यादव , अजय अजय यादव ,जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव , जिप सदस्य किरण यादव, प्रदेश सचिव कांग्रेस देव यादव , उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम कुमार यादव ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है

एकता यादव समिति के द्वारा लगातार आयोजन का यह 4 वर्ष से लगातार सम्पन्न हो रहा है समाज के विकास के लिए हमें राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी प्रदेश के लोकसभा में हमे 2 सीट दोनों प्रमुख पार्टी से मिलना चाहिए

गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष हमारे यादव समाज के लिए आरक्षित होना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महापौर राम शरण यादव ने कहा कि परिचय सम्मेलन के साथ अब हमे सामूहिक विवाह सम्मेलन भी करना होगा जिससे समाज में आर्थिक विकास हो सके सामूहिक विवाह से हमारे समाज के लोगो का समय के साथ आर्थिक बचत भी होगा

कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए संभाग अध्यक्ष शंकर यादव ने पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान किया नगर अध्यक्ष श्रीमती निशी दुर्गा यादव ने कहा कि युवा युवती परिचय सम्मेलन के द्वारा हमारे समाज के लोगों का समय का बचत होता है साथ एक ही मंच पर संभाग एवम् अन्य जिले को युवा युवती अपने लिए योग्य वर ढूंढने में आसानी होती है कम्यूनिटी आर्गनाइजर श्रीमती यशोदा यादव ने बताया कि सम्मेलन में 210 युवा युवती ने विवाह के लिए पंजीयन करवाया था

जिसमें मौके पर एक जोड़ी एक दूसरे को पसंद का मंच में अतिथियों की उपस्थिति में जयमाला करवाई , 6 जोड़े ने आपस में रिश्ता तय किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मुनुराम यादव जिला अध्यक्ष रायगढ़ , पारुल यादव , अहिल्या यादव , मंजू यादव , कार्तिक राम यादव शांति यादव ,कल्पना यादव , दुबे यादव , जिला सक्ती से ईश्वर यादव , गणेश यादव ,सनिया यादव सविती यादव एकता गोपाल , एन पी गोपाल, धरम जयगढ़ से शांति यादव , धरम लाल यादव मंजू यादव पुष्पा यादव , रजनी यादव , बसंती यादव , भुरी यादव , शुकांती यादव , जिला जशपुर से ,जिला अध्यक्ष पवित लाल यादव ममता यादव विश्वर यादव सुक लाल यादव लटी राम यादव , सरगुजा संभाग के फूल साय यादव , विजय यादव शुभम यादव , अनिल यादव रणजीत यादव , चंद्रोराम यादव, सुकर यादव, आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव, सुश्री डिडनेश्वरी यादव रेडियो एंकर ने किया कार्यक्रम में लगभग बीस हजार समाज के लोगो ने भाग लिया

कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया साथ ही सामाजिक पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text