अतुल्य भारत चेतना
मोहनिश कश्यप
रतनपुर। नगर के भेड़ीमुड़ा निवासी राजेश कश्यप माया कश्यप का 15 वर्षीय पुत्र पुलकित कश्यप हर दिन की तरह 4 फरवरी की दोपहर 2:00 बजे मोहल्ले में खेलने जाने की बात कह कर निकला था लेकिन शाम होने पर वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का भव्य शुभारम्भ 15 नवम्बर को
परिजनों ने आशंका जताई है कि पुलकित कश्यप को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। पुलकित का हुलिया बताते हुए कहा गया कि उसका कद 5 फिट है। रंग सांवला है और आखिरी समय में उसने नीले रंग का टी शर्ट काले रंग का जींस
पहना हुआ है। गुमशुदा पुलकित कश्यप की जानकारी होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है।
subscribe our YouTube channel

