Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Bahraich news; आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई ई-लॉटरी प्रक्रिया

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। आबकारी दुकानों के फुटकर व्यवस्थापन हेतु पुलिस लाईन में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से ई-लॉटरी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद में देशी शराब की 235, कम्पोजिट दुकान 150 एवं भॉग की 31 दुकानों सहित कुल 416 दुकानों की ई-लाटरी प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर सम्पादित की गयी। जनपद की कुल 416 दुकानों के सापेक्ष 5618 सफल आवेदन प्राप्त किये गये।

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/पर्यवेक्षक सचिव, नगर विकास अनुज कुमार झा के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष लाइसेंस प्राधिकारी/जिलाधिकारी, मोनिका रानी, सदस्य पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, आबकारी आयुक्त, उ.प्र. द्वारा नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त एस.पी.मल्ल एवं विभागीय अधिकारियों तथा आवेदकों की मौजूदगी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं उनके स्टॉफ के तकनीकी सहयोग से जनपद की फुटकर बिकी की समस्त देशी मदिरा, कम्पोजिट एवं भाँग दुकानों की सार्वजनिक ई-लाटरी पूर्ण पारदर्शिता के साथ करायी गयी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text