Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सहकारिता से सहकार कार्यशाला सम्पन्न

एक प्लेटफार्म में कार्य करेगी समितियॉं: सीईओ पटले

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता राजेश उइके ने कहा कि कॉपरेटिव समितियां अलग-अलग स्तर से ट्रांजेक्शन कर रही वे कॉपरेटिव बैंक शाखाओं के माध्यम से ट्रांजेक्शन करे इस हेतु उच्च स्तर से लेकर जिला एवं ब्लाक स्तर में मुहिम चल रही है। जिसको लेकर यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आगामी समय में ब्लाक स्तर में भी कार्यशाला आयोजित की जावेगी। सभी कॉपरेटिव समितियॉं उत्थान और विकास को लेकर कार्य करे। उन्होने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट की छवि प्रदेश स्तर पर सुदृढ़ है तथा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है। सहकारी समितियॉं एक प्लेटफार्म में कार्य करेगी तो निश्चित तौर पर जिले में चिन्हित प्रोडेक्ट का दूसरे प्रदेश में व्यवसाय कर सकती है। जिसको लेकर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में बताया कि जिले में शहद, बांस से निर्मित फर्नीचर, चिन्नौर चांवल, माउल पत्ता, दोने, कोदू कुटकी, चनोली चना आदि को लेकर अपने सुझाव दिये गये।

कार्यशाला में राजेश खोब्रागढ़े उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास बालाघाट, लघु वनोपज संघ उत्तर सामान्य, लघु वनोपज संघ दक्षिण सामान्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग बालाघाट, मत्स्योद्योग बालाघाट, क्षेत्रीय दुग्ध संघ के अधिकारी, समितियों के प्रशासक एवं डॉ. रूपाली, गजभिये, ज्योति पटले, डी.पी. मनघटे, राजेन्द्र शर्मा, उपवंशी, मनीष मड़ावी, राजमित्रा, रत्नेश घुरसारिया, पी. जोशी प्रबंधक लेखा, अन्नमा हरपाल अधीक्षक, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, सारंग बिसेन आदि उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text