Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

समाज में व्याप्त विसंगतियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य पत्रकारिता: हेमंत तिवारी

समाज का एक बड़ा तबका पत्रकारिता पर आंख मुदंकर करता है विश्वास: सिद्धार्थ कालहंस

समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब एवं वृंदावन बाल विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को परिक्रमा मार्ग स्थित बिंदु सेवा संस्थान पर उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी का अभिनंदन समारोह एवं समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पत्रकारिता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
उत्तर प्रदेश राज मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा से समाज का दर्पण रही है। आज समाज में व्याप्त अनेक प्रकार की विसंगतियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य पत्रकारिता के माध्यम से बखूबी हो रहा है। फिर भी आज आवश्यकता ईमानदार, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की है। आईएफडबलयूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कालहंस ने कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा तबका पत्रकारिता पर आंख मुदंकर विश्वास करता है। उस विश्वास को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को अपना कर्तव्य और दायित्व पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निभाना है। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर सब का विश्वास बना रहे। ब्रज प्रेस क्लब मथुरा के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि पत्रकारिता एक कार्य नहीं बल्कि एक मिशन है और जो लोग मिशन से जुड़कर कार्य करते हैं। वह समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत होते हैं। निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता समाज की जरूरत है । समाज की इस जरूरत को पूरा केवल साहसी पत्रकारिता करने वाले लोग ही पूरा कर सकते हैं।

पंडित योगेश द्विवेदी एवं कुमार धनंजय सिंह ने कहा कि हेमंत तिवारी जैसे व्यक्तित्व पत्रकारिता के अस्तित्व को आज भी बनाए हुए हैं। हेमंत तिवारी संपूर्ण पत्रकार जगत की निधि है।
इससे पूर्व अखिल भारत भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद, ब्राह्मण महासभा, हरिदास बिहारी फाऊंडेशन, राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ, बृजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा, प्रधानाचार्य परिषद, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, मंदिर देवालय समिति सहित विभिन्न देवालय- मंदिरों के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष बनने पर हेमंत तिवारी का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर बिहारी लाल वशिष्ठ, चंद्रलाल शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, श्याम सुंदर गौतम, सत्यवान शर्मा, प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी, योगेंद्र बल्लभ गोस्वामी, मुकेश कृष्ण शर्मा, नवीन चौधरी, दुष्यंत दीक्षित, अर्जुन कुशवाह, आशीष चौहान, पवन ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, महेशचंद्र भारद्वाज, रविकांत गौतम, डॉ गोपाल चतुर्वेदी, आचार्य दीपक गोस्वामी, जगन्नाथ पोद्दार, दामोदर गोस्वामी, नवीन चंद्र गोस्वामी, पंडित बनवारी लाल गौड़, आचार्य लक्ष्मी नारायण मिश्र, चंद्र नारायण शर्मा, गोपाल शरण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, दीपू बरुआ, विष्णु गोला, सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text