Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बारह साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर सम्मान

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रुपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा के मोहल्ला मुनीरगंज मदरसा के तालिबे इल्म उमेर अहमद पुत्र हाजी शफीक अहमद ने महज 12 साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल कर लिया है। मोहतमिम मौलाना असरार अहमद कासमी ने उमेर अहमद को मात्र 30 महीने में हाफिज कुरान मुकम्मल करने के लिए प्रशिक्षित किया था।। उमेर अहमद का हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर समारोह पूर्वक दस्तारबंदी व माला पहनाकर सम्मान किया गया। मोहतमिम मौलाना असरार अहमद कासमी ने बताया कि इस मौके पर जमीतुल उलमा ए हिंद बहराइच सदर मौलाना कारी जुबेर साहब बतौर मेहमान ए खुसूसी ने कहा कि कुरान मजीद पूरी इंसानियत की रहनुमाई करने वाली पाक किताब है। इस मौके पर छोटी मस्जिद मोहतमिम मौलाना असरार अहमद कासमी, मौलाना इनायतउल्ला,कारी कमरुद्दीन,मौलाना सलीम और तलबा शरीक हुए।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text