Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शिवपुरी में रात्रि के समय दंपति का सहारा बनी डायल 112

थाना बेराड़ क्षेत्र से अपने गांव जाने के लिए परिवार को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112 एफआरव्ही ने सुरक्षित घर तक पहुँचाया

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। शिवपुरी के थाना बेराड़ क्षेत्र से दो महिलाओं को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 20 दिसम्बर 2024 को रात्रि 10:03 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बेराड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक हुकम सिंह रावत पायलेट महेश धाकड़ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार को नदोरे गाँव जाने के लिए रात्रि में कोई साधन नहीं मिल रहा था। डायल-112 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से परिवार को नदोरे गाँव पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए परिवार द्वारा डायल-112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text