Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बाबा साहब गॉड गिफ्ट है जो सदियों से सदियों तक अमर रहेंगे -इकराम राव

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। समाजवादी पार्टी के एक दिवसीय प्रादेशिक धरना प्रदर्शन मे समाजवादी पार्टी जिला शामली की ओर से पिछड़ा वर्ग, मजदूर सभा, अनुसूचित जाति के नेताओं ने जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर गृहमंत्री (भारत सरकार )अमित शाह द्वारा संसद मे सविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध मे ज्ञापन सौपा। गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी मानसिकता संसद भवन मे जाहिर की है जिससे उनके अनुयायी गरीब दलित मजदूर पिछड़ा अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के साथ-साथ अन्य देशो मे भी बाबा साहब के सिद्धान्तो को मानने वालों को आघात पहुंचा है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरा उत्तर प्रदेश मे आज 21 दिसम्बर को अमित शाह के इस्तीफ़े ओर माफ़ी की मांग की, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा )ने कहा की जिस संसद की गरिमा मे देश के पक्ष -विपक्ष नेतृत्व वाले नेता, सदन नेता,एक मज़बूत भारत की दिन रात सेवा करते है,ऐसे मे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कोई भी अनैतिक बयान निंदनीय है, जिसकी आज देश से लेकर विदेश तक भी घोर निदा हो रही है, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष इकराम राव ने कहा की आज सर्वसमाज मे डा. भीमराव अम्बेडकर को गॉड गिफ्ट की उपाधि दी गयी है क्यूंकि उन्ही के सिद्धान्त इस देश की मज़बूत नीव बन चुके है, ऐसे महापुरुष सदियों से सदियों तक अमर रहते है, सपा नेता विक्की देशवाल ने कहा की ज़ब-ज़ब चुनाव आता है तो ये नेता खुद को बाबा साहब के अनुयायी बताने मे पीछे नहीं हटते है, जिनका इस तरह बयान बाजी से दलित समाज के साथ साथ सर्वसमाज भी इस्तीफे की मांग करता है, राशिद मलिक (जिला सचिव )ने कहा है कि गृहमंत्री के इस बयान पर देश मे सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन जिस तरह हो रहा है इससे अमित शाह को स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञापन मे इकराम राव (जिलाध्यक्ष मजदूर सभा ) रविन्द्र पाल (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा )राजन तेजान ( पूर्व जिलाध्यक्ष sc/st)रहीश मिर्जा (जिलाउपाध्यक्ष पि. व.)राशिद मलिक (जिला सचिव पि. व. सपा शामली )विक्की देसवाल, ऋतिक बौद्ध, बाबू मलिक, शौकीन अब्बाशी, डा. राजकुमार कश्यप,डा. अनुज सैनी, वकार राव, प्रमोद कश्यप ,बहन सारिका मलिक, सतबीर सैनी, कृष्ण कश्यप, सचिन मलिक,पाल सिंह, सावन गौतम, इंतज़ार मंसूरी,संदीप शेरवाल आदि भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी शामली को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text