Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने रेलवे स्टेशन परिसर पर बनाये गए रैन बसेरों का किया निरीक्षण

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। 19 दिसम्बर, 2024 सायंकाल जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने रेलवे स्टेशन परिसर पर बनाये गए रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहां कि व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं स्टेशन परिसर एवं आस पास मौजूद असहाय एवं गरीब व्यक्तियों मे कम्बल का वितरण किया। हाढ़ कपा देने वाली शर्द हवाओ से ठण्ड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है ठण्ड से बचाव हेतु जनपद मे कुल 18 रैन बसेरा नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा मे साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, कि उपलब्धता कि जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे हुए एक-एक राहगीर की जानकारी ली एवं उनके हाल जाना।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाय। कहां कि जिस भी राहगीर की इन्ट्री हो उसकी पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्ट्रर पर अंकन किया जाय। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text