Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्ध आश्रम भिनगा में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

एक पेड़ मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण

अतुल्य भारत चेतना
विद्यानिवास द्विवेदी

श्रावस्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के द्वारा वृद्धआश्रम भिनगा,स्थित निकट दहाना तिराहा ,जूनियर हाई स्कूल भिनगा के सामने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती की सचिव/अपर जिला जज करुणा सिंह की गरिमामय उपस्थिति में उनके द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस कार्यक्रम के दौरान सबसे प्रथम वृद्ध माता शालिनी मिश्रा द्वारा एक भजन से उनका स्वागत सभी वृद्धजन की तरफ से किया गया एवं माल्यार्पण भी अतिथि महोदया का किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि किसी भी वृद्धजन को समस्या है तो वह अपनी जानकारी पत्र के द्वारा हमारे पास दे सकता है उसे संबंधित विभाग के द्वारा निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।सचिव महोदया के द्वारा वृद्धाश्रम का गहनता से निरीक्षण भी किया गया और उपस्थित वृद्धजन से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।आज की जांच में 85 वृद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सदस्य मॉनिटरिंग कमेटी/पैनल लॉयर अशोक कुमार शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता ने भी संबोधित किया और सचिव महोदया को वृद्धजन को पेंशन, मेडिकल कैंप आदि दी जा रही कई सुविधाओं के बारे में बताते हुए उक्त कार्यक्रम का संचालन भीं किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती के अधिवक्तागण दिनेश पटेल,जगदंबा त्रिपाठी,संजय सिंह,अरुण श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ लिपिक दयाराम अनुचर, जितेंद्र, वृद्धाश्रमकर्मचारीगण, अलखराम, राजेश, केयर टेकर संदीप यादव वृद्धाश्रम आदि समस्त वृद्धजन उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text