Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चलेगा “प्रशासन गांव की ओर” अभियान: डीएम

19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

अतुल्य भारत चेतना
विद्यानिवास द्विवेदी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ” सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर ” अभियान (दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024) के आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त के अन्तर्गत जनपद के तहसील मुख्यालय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव के माध्यम से पंचायत समितियों इत्यादि में सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विशेष कैम्पों / कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विशेष कैम्पों / कार्यकमों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यवाहियां की जानी हैं। जिसमे विशेष कैम्पों / कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राप्त जनशिकायतों, भारत सरकार के पोर्टल सीपीग्रामस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।आनलाइन सेवाओं हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जनशिकायतों के सफल निस्तारण के अन्तर्गत सफलता की कहानी, जिसमें (शिकायत पंजीकरण संख्या, शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल, पता, शिकायत प्रस्तुत करने का दिनांक, शिकायत निस्तारण का दिनांक, शिकायतकर्ता की समस्या, शिकायत का विवरण, कृत कार्यवाही / निस्तारण का विवरण, शिकायतकर्ता की प्रतिकिया/संतुष्टि, निस्तारण से सम्बन्धित दस्तावेज) अनिवार्य रूप से अंकित किया जायेगा।इसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकरियों, तहसीलदारो, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियो (पंचायत) को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों के अन्र्तगत अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर अभियान (दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024) के अन्र्तगत विशेष कैम्पों/कार्यक्रमों का आयोजन कराकर दैनिक सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text