Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

छात्र ने शिक्षक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, शिक्षक गंभीर रूप से घायल

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित नवयुग इंटर कॉलेज में एक छात्र ने शिक्षक पर जानलेवा हमला करने की नीयत से चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोतीपुर थाना अंतर्गत स्थित नवयुग इंटर कॉलेज में गुरुवार की सुबह एक सनसनी खेज घटना घट गई। गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा पुत्र आत्माराम वर्मा निवासी मिहींपुरवा उम्र 54 वर्ष, अपनी क्लास में बच्चों की हाजिरी ले रहे थे। तभी अचानक 11वीं क्लास का छात्र दुर्गेश कुमार पुत्र अमिरका प्रसाद निवासी गायघाट उठकर शिक्षक के पास आया और अचानक कपड़े के अंदर छुपाए चाकू को निकाल कर शिक्षक के गर्दन पर रख दिया। शिक्षक भी अपने बचाव में छात्र से भिड़ गया। फिर छात्र ने ताबड़तोड़ शिक्षक के सिर पर चाकूओं से वार कर  गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना को देख छात्र डरकर क्लास से बाहर भागने लगे। किंतु शिक्षक की हिम्मत से चाकू छात्र के हाथ से छूटकर गिर गया। किंतु शिक्षक ने हार नहीं मानी और हमलावर छात्र को पकड़े हुए क्लास से बाहर आ गया। तब तक स्कूल के और लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने दो छात्रों को पकड़कर मोतीपुर थाने ले आई। बताया जा रहा है दूसरे छात्र ने ही हमलावर छात्र को चाकू उपलब्ध कराया था। इस घटना के संबंध में मोतीपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। थाना अध्यक्ष मोतीपुर राकेश कुमार पांडे ने बताया इस घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है। संबंधित धाराओं दुर्गेश कुमार पुत्र अमिरका प्रसाद पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text