अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
राजगढ़। जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आदिवासी टंट्या भील सेना द्वारा मंडी गेट के समिप टंट्या भील कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिस दौरान जिला अध्यक्ष बालु सिंह बारिया बताया कि जननायक टंट्या भील आजादी के आंदोलन में महान् नायकों में शामिल हैं, जिन्होंने आखिरी सांस तक अंग्रेजी सत्ता की नाक में दम कर रखा था। आदिवासीय समाज आज भी भगवान मानते हैं, जिस दौरान भारत सिंगार, निलेश सिंगार, राजेश गुण्डीया, जयस संरक्षक भारत सिंह खराड़ी, पत्रकार दीपक जैन, जीवन गरवाल, दीपक चौहान, बबलू ठाकुर, सुनिल बिलावल, टिंकु मकवाना आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव उद्बोधन विदिशा में देखा-सुना गया

