शोभायात्रा और झांकी निकालकर लोगों ने मनाया श्रीराम उत्सव
अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयूनगर/चंदौली। धर्म नगरी अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे देश में दिपावली पर्व जैसा माहौल है। इसी कड़ी में जनपद चंदौली के डीडीयूनगर में जंक्शन परिसर में स्थित बजरंग बली मंदिर से प्रभु श्री राम की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग जय श्री राम का उदघोष करते हुए उत्सव के उल्लास में भक्तिमय हो उठे।
इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भगवान राम को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के दौरान भगवा ध्वज और जय श्री राम के नारे के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर लोग जमकर थिरके। महिलाएं, बच्चे सभी ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; रुपईडीहा के डॉ. मोहम्मद यूनुस ने मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ में बनाया नया मुकाम
इस दौरान मंदिर के पुजारी ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज आरंभ है, इसलिए प्रभु श्री राम के साथ सीता माता, लक्ष्मण जी और बजरंग बली को रथ पर सवार कर उनकी आरती और वंदना की गई है। अनुपम झांकी के साथ यह शोभायात्रा स्टेशन से होते हुए रविनगर, कैलाशपुरी, पटेल नगर से होकर जीटी रोड से गुजरकर रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

विजय गुप्ता ने बताया कि पांच सौ वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई। रामलला की आज प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अयोध्या राममंदिर में आरंभ है। लोगों में उत्सव जैसा माहौल है। लोगों का उमंग जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है। बताया कि इस दौरान पूरा नगर भगवामय हो उठा है, लोगों की खुशियां देखते ही बन रही है। ढोल – नगाड़े की थाप पर महिला, बच्चे और युवाओं की थिरकन और जय श्री राम के नारे खुशी को व्यक्त कर रहें हैं।
subscribe our YouTube channel



