Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

विकास भवन में दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई एच.बी.ई. किट

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। जनपद के चिन्हित 124 बहुदिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा में होम बेस्ड एजुकेशन के तहत एच.बी.ई. किट के वितरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख शिवम् कुमार जायसवाल द्वारा दिव्यांग बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, एमएलसी डॉ त्रिपाठी द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन स्तर सुधार लाने में यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। डॉ. त्रिपाठी ने विभाग व स्पेशल एजुकेटर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के बच्चों तक शिक्षा विभाग सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मन लगा कर पढ़ाई करने का मंत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही होम बेस्ड एजुकेशन की सामग्री का सही से उपयोग किए जाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करते रहें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि इस कार्य में लगे हुए समस्त स्पेशल एजुकेटर्स नियमित रूप से दिव्यांग बच्चों के घर जाकर सामग्री का सदुपयोग कराना सुनिश्चित करें और अभिभावकों को भी सामग्री के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक करें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text