Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जिला जज को वकीलों ने बार अध्यक्ष के साथ दी विदाई

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

उन्नाव। जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव के स्थानान्तरण के पश्चात् उनका विदाई समारोह विगत दिवस बार एसोसिएशन द्वारा न्याय भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला महामंत्री, अरविन्द कुमार दीक्षित ने जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह् भेंट कर उनका अभिनन्द करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी। अधिवक्ताओं ने उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर माल्यार्पण कर जिला जज महोदया के अच्छे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष बार एसोसिएशन सतीश कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकारी सेवाओं में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, किन्तु विदाई के क्षण भावुक होते है। शुक्ला ने यह भी कहा कि उनके कामर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल, लखनऊ की चेयर पर्सन पद पर प्रोन्नत होने पर हम सब अधिवक्ताओं को प्रसन्नता भी है कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित ने किया इस अवसर पर सैकड़ो अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर विश्वकर्मा, विनय शंकर दीक्षित आशू, गुलाब सिंह द्वितीय, चन्द्रिका प्रसाद बाजपेयी, अजेन्द्र अवस्थी, ज्योति प्रभा श्रीमाली, रेनू तिवारी के साथ न्यायिक अधिकारियों ने भी सम्बोधित करते हुये जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव को विदाई दी इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, सुरेश पाण्डेय, पूर्व महामंत्री अजय गौतम, ह्नदय नारायण तिवारी, राकेश शुक्ला, मणिकान्त सिंह रावत, सहित ढाई सैकड़ा अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text