Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

लोकप्रिय जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से अब एक ही छत के नीचे बच्चों और मरीजों को मिलेगा उपचार

अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी

जावरा। सिविल हॉस्पिटल जावरा में नये नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई एवं पोषण पुनर्वास केंद्र और फिजियोथेरेपी यूनिट का शुभारंभ विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने एसडीएम त्रिलोचन गौड़, पूर्व नपा अध्यक्ष यूसुफ कड़पा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, समाजसेवी अनील धारीवाल, तहसीलदार संदीप इवने, अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक पालड़िया, बीएमओ डॉ शंकरलाल खराड़ी, डॉ अजय सिंह राठौर, डॉ घनश्याम पाटीदार एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे तरीके से संचालित करने की बात कही।

लगभग 2 करोड़ रु की लागत से निर्मित इस सुविधा मिलने के कारण 20 बिस्तरिय पोषण पुनर्वास केंद्र में अति गंभीर बच्चों का ईलाज हो सकेगा और कुपोषण दूर होगा। साथ ही नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई में 4 वॉर्मर मशीनों, 2 फ़ोटो थेरेपी मशीन पर कम वजन वाले बच्चों, जन्म के बाद नहीं रोने वाले बच्चों तथा समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेंगा। फिजियोथेरेपी सेंटर में जोड़ जाम होने पर, पीठ दर्द होने पर, फ्रेक्चर तथा ऑपरेशन के बाद की सुविधा इस सेंटर के माध्यम से मरीजों को मिलेगी। इस मौके पर डॉ विजय पाटीदार, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ अतुल मंडवारिया, डॉ दिनेश पाटीदार, शैलेन्द्र कुमार दवे, कैलाश पवार, गोपाल राठौर, टीना नांदेड़ा, हर्ष लता मेहरा, सोनाली पाटीदार, रुबीना खान, अंजू कुमावत, भारत सिंह, बलवंत झाला उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text