Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत: बंटी विवेक साहू

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पगारा में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 451 मरीजो ने पंजीयन कराया जिसमें 445 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई। जाँच में पाए गए 6 मरीजों को रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि जिले में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। हमारा प्रयास है कि लोगों को गाँव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

सांसद ने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं । सांसद ने शिविर में उपस्थित स्कूल के बच्चों से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दुनिया की सबसे बड़ी कौन सी स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की है। इस पर बच्चों ने आयुष्मान भारत योजना का नाम लिया। सांसद ने स्कूलों के बच्चों द्वारा स्कूल बिल्डिंग नहीं होने की समस्या बताने पर आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद मालवी, अरविंद प्रताप ,अरविंद राजपूत , मंडल अध्यक्ष मनीष यादव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, चंद्र कुमार (चंदू जैन) अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य शिविर आज रिछेड़ा में

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज ग्राम रिछेड़ा में आयोजित किया जाएगा ।
मंडल के अध्यक्ष नवजीत जैन ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराकर इलाज कराने की अपील की है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text