Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर संघ के प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। जनपद के सिटी ग्रीन बैंकट हॉल शामली में दिनांक 09 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर संघ का प्रांतीय अधिवेशन सर्व समर्थन से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जनपद न्यायाधीश शामली अनिल कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा नवनिर्वाचित कार्यकारणी को शपथ ग्रहण कराई।

मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर प्रशांत कुमार सिंह अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट शामली मौजूद रहे। सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भरत सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री के तौर पर प्रबल प्रताप सिंह परिहार उपाध्यक्ष के तौर पर वीरेंद्र सैनी, अंजना त्रिपाठी, सौरव रस्तोगी, अमित कुमार, प्रिय, नीरज, देवेंद्र, राष्ट्रद्वीप यादव ,मुनीराम जी, अनवर अंसारी, विवेक वीराना कुमारी, निशि चौहान, कुमारी प्रिया वर्मा, अनिल जी सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गए इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत कुमार एवं सचिन कुमार को प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु चुना गया साथ ही संरक्षक के तौर पर प्रमोद कुमार शुक्ला एवं उषा बाला को चुना गया। वहीं जनपद न्यायाधीश शामली के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीकरण को शपथ ग्रहण कराई गई साथ ही जनपद शामली इकाई के अध्यक्ष रतन सिंह और कोषाध्यक्ष कौशल पाराशर, दिनेश कुमार, योगेंद्र, धर्मेंद्र, अनूप आदि के द्वारा सभी अतिथिगण तथा मेहमानों का स्वागत किया गया और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text