Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

डीएम के हाथों सम्मानित हुईं वीर नारियां व विशिष्ट पदक विजेता सैनिक

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ आर्म फोर्स वेटरंस डे

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। 8वें आर्म फोर्स वेटरंस डे के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पांच-पांच वीरता व विशिष्ट पदक विजेता सैनिकों तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी सहित अन्य अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों तथा सैन्य परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि भारतीय सेना का स्वर्णिम इतिहास है। हमारे वीर सपूतों की कहानी सात समन्दर पार भी लोगों की ज़ुबान पर है। डीएम ने कहा कि जब भी देश पर कोई कठिन समय आया है तो भारतीय सेना ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। मोनिका रानी ने कहा कि भारतीय सेना देश की सीमा की रक्षा के साथ-साथ किसी भी आपदा के समय देशवासियों के जान-व-माल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है।
डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के बीच मैं अपने को पाकर गौरान्वित महसूस कर रही हूॅ। डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनके स्तर से हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कवि पी.के. प्रचण्ड व वीर सिंह ने काव्य रचनाएं तथा कर्नल संजय कुमार चतुर्वेदी की बहन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
सम्मान समारोह में शहीद सैनिकों अंग्रेज़ सिंह, एन.बी. सिंह, लालू सिंह, बलिकरन सिंह व अनिल कुमार चौहान के परिजनों तथा वीरता व विशिष्ट पदक विजेता पूर्व सैनिकों त्रिवेनी प्रसाद शुक्ला, बाल मुकुन्द मिश्रा एवं अशोक कुमार तथा सेवारत मेजर संजय कुमार चतुर्वेदी व रत्नेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text