Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

ससुराल में विवाद होने के बाद मायके आकर माँ ने अपने बच्चे को पिलाया जहर

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी C .O. अब्दुस सलमान थाना लंभुआ पहुंचे

पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

मृतक बच्चे के दादा की तहरीर पर माँ के खिलाफ हत्या का मुकदमा

अतुल्य भारत चेतना
संतोष पाण्डेय

लंभुआ/सुलतानपुर। ससुराल में विवाद होने के बाद पिता के साथ मायके आकर माँ ने अपने ही एक वर्षीय पुत्र को जहर पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। वहाँ पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के दादा ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मृतक बच्चे की माँ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।

सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई निवासी मोहम्मद मोबीन ने लंभुआ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि मेरे पुत्र अमीन की शादी लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सनई रामपुर निवासी तौफीक अली की पुत्री खुशनुमा से हुई थी। 7 नवंबर को तौफीक अली मेरे घर आए थे और मेरी बहू खुशनुमा तथा मेरे एक वर्षीय नाती असद अली को लेकर घर चले गए थे। आरोप है कि इसके बाद रात में मेरे नाती असद को उसकी माँ खुशनुमा ने जहर पिला दिया। तबीयत खराब होने पर असद के नाना तौफीक ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहाँ से डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक वर्षीय मृतक असद के दादा मोबीन की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे की माँ खुशनुमा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उप निरीक्षक अरविंद ने बताया कि आरोपी माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text