Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजली यादव व अन्य अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्वासुमन अर्पित किये।
डीएम मोनिका रानी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस का संकल्प दिलाया कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅं।

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा दिये गये योगदान के लिए देश उन्हें सदैव याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगो को सरदार बल्लभ भाई पटेल के दिखाये गये मार्ग पर चल कर देश की एकता, अखण्डता के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमारा यही कृत्य सरदार पटेल को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने 03 राजस्व कार्मिकों वीरेन्द्र कुमार, गरूण मिश्रा व जुगुल किशोर गुप्ता को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी तथा सभी मौजूद लोगों को आसन्न त्यौहारों के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व डीएम मोनिका रानी ने एडीएम, सीआरओ, नगर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, अधि.अभि. न.पा.परि. प्रतिमा सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ शहीद पार्क पहुंच कर शहीद स्तम्भ, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित भगवानदीन मिश्र वैद्य की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text