अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रुपईडीहा/बहराइच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाये जा रहे पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम प्रत्येक हिन्दू घर घर अभियान के तहत नगर पंचायत रुपईडीहा में मंगलवार को श्री राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण यात्रा निकाली गई।यात्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर पंचायत रुपईडीहा के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई।अक्षत वितरण यात्रा में संघ चालक कृष्ण चंद पाठक विस्तारक सर्वेश तथा खण्ड कारवां अरुण,आशीष,दीपक सह कारवां प्रधानाचार्य अनुज नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य,बृज नरेश श्रीवास्तव,ज़िला सह प्रचार प्रमुख विवेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): राष्ट्रीय महाकाल सेना की समाजसेवा व गौ-रक्षा मुहिम को मिल रहा जबरदस्त जन-समर्थन
इस दौरान नगर वासियों को राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण किया गया।यात्रा में शिशु विद्या मंदिर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ जय श्री राम जय श्री राम के घोष लगाते हुए प्रतिभाग किया।इस दौरान रतन अग्रवाल, शेर सिंह कसौधन,राजकुमार गुप्ता,गुड्डू मदेशिया, रिंकू अवस्थी आदि शामिल रहे। यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel




