Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता


दिनांक मंगलवार 30/07/2024, उप जेल कटघोरा।
उपस्थित- सत्येंद्र साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सचिव डिंपल मैडम सहायक जेल अधीक्षक- सीमा उरांव मैडम एवं वहां के स्टाफ सत्येंद्र साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष एवं माननीय सचिव डिंपल मैडम के द्वारा कटघोरा उप जेल में विजिट के दौरान विधिक साक्षरता शिविर आयोजित की गई जिसके तहत वहां बंधिया को निशुल्क विधिक सेवा के बारे में जानकारी देते हुए उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी नालसा स्कीम के तहत जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं उनको विधिक सहायता से वकील की व्यवस्था एवं कम उम्र के नाबालिक बंदियो के बारे में जानकारी लेते हुए उनको राहत दिलाने की आश्वासन दिया गया जिसमें विधिक सहायता मामले की पैरवी हेतु अधिवक्ता की नियुक्ति बंदियों और साक्ष्यो की उपस्थिति, पेशी तारीख में उपस्थित एवं जिनके घर वाले नहीं आते हैं उनको विधिक सहायता दिलाने हेतु विधिक सहायता प्रदान किया गया एवं नए कानून व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि भारत में जो नए कानून आया है उसमें भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 जिसमें बताया गया कि नए कानून इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो गया है जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से प्रथम रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं और कहा गया कि नए कानून का उद्देश्य न्याय दिलाना है नए कानून में समय सीमा भी निर्धारित की गई है किसी भी कार्य को समर्पित होकर ईमानदारी पूर्वक किया जाए तो निश्चित ही समय सीमा पर कार्य पूर्ण होता है एवं बंदियों के समस्याओं का निराकरण किया गया ।
उपस्थित- कैदी-003 हवालात -223
योग- 226‌ बैरक नंबर 2– दंडित व्यक्ति– विचाराधीन बंदी-58
टोटल–59
पी एल वी — तलवीर सिंह
पी एल वी –आरती मंगेशकर
तालुका विधिक सेवा समिति से , रामेश्वरी कंवर मैडम।
तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text