Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कोटे की दुकान चयन प्रक्रिया स्थगित

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

फिर स्थगित हुयी चयन प्रक्रिया ग्रामीणों में उबाल

बहराइच। कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुडौनी में सरकारी राशन की दुकान की चयन प्रक्रिया दूसरी बार कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित कर दी गई। भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भारी भीड पंचायत कार्यालय पर जमा रही।कोटे के चयन प्रक्रिया को देखते हुए पंचायत भवन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। कैसरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुडौनी में मंगलवार को सरकारी राशन की दुकान के चयन को लेकर चुनाव होना था। चुनाव के लिए दो पक्षों नें अपनी अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी। कोटे की चयन प्रक्रिया को देखते हुए गांव के पंचायत भवन पर  भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चुनाव कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण मोहन त्रिपाठी और पर्वेक्षक प्रेम शंकर शारस्वत ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। ग्राम प्रधान जासिया बेगम के बीमार होने के कारण कोरम पूरा न होने की बात को दूसरी बार सरकारी राशन की दुकान चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। चुनाव स्थगित करने से उपस्थित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सेक्रेटरी और पर्वेक्षक पर प्रधान से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन से तहसील के सक्षम अधिकारी की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की है। इस दौरान मेराज अहमद उर्फ रुकसान,मोहम्मद सिराज, सैफुद्दीन,मुहीब अहमद,डा.गौसुल आजम,फखरूल हसन,छब्बन खां,मास्टर लईक,चमन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text