Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

गरीब मजदूरों को चेयर मैन व सभासदो मे बांटा राशन किट

अच्छी पहल कर चैयरमेन ने की मिशाल
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी     
                      

बहराइच। नगर पंचायत जरवल की चेयरमैन  तस्लीम बानो व बोर्ड के सभासदो  ने गरीबों एवम मजदूरों के लिए एक अच्छी पहल करते हुए बारिस के समय भी राशन किट का वितरण किया यह बोर्ड की अच्छी पहल को लेकर प्रदेश की अन्य निकायों के जिम्मेदारो को भी सीख लेनी चाहिए।चेयरमैन पति एवम सामाजिक कार्यकर्ता इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने जरवल के बोर्ड की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगो से लोगो को सीख लेनी चाहिए आपका गरीबों के लिए बढ़ाया गया एक कदम मजलूमों के लिए राहत से कम तो कतई नहीं होगा और ऐसे लोगो की दुआ भी साथ रहेगी।इस अवसर पर मिथुन ने कहा कि हमारे हर कार्य पर विरोध होता है होना भी चाहिए लेकिन इन गरीबों की मदद मे कोई राजनीति न करे तो ही अच्छा उन्होंने कहा यदि जरवल का बोर्ड गरीबों की किसी तरह मदद करता है तो इस पुनीत कार्य में भी लोगो को एक कदम बढ़ाना चाहिए हम ही नही जरवल निकाय का बोर्ड भी ऐसे लोगो का पुरुजोर स्वागत भी करेगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text